Description
सनातन धर्म के वास्तविक इतिहास को जानने के लिए रामायण की कक्षा मे आपका स्वागत है। इस कक्षा मे रामायण के श्लोकों के शब्द अलग करना, उन शब्दों का अर्थ, शब्दों को क्रम मे व्यवस्थित करना और विशेष्य विशेषण निर्णय व समायोजन करते हुये भावार्थ समझना बताया जाएगा। मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र से यदि थोड़ी भी प्रेरणा प्राप्त कर हम अपने जीवन मे थोड़ा भी परिवर्तन कर पाये तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा।