Description
व्यवहार भानु की कक्षा मे वैदिक धर्म के प्रामाणिक शास्त्रों की बातों को कहानी और श्लोकों द्वारा बताकर बच्चों को संस्कारवान बनाया जाता है। प्रत्येक मनुष्य (बच्चे या बड़े ) को व्यवहार भानु की शिक्षा अवश्य लेनी चाहिए। इस कक्षा से बच्चे सत्य, सत्य की परीक्षा, अस्तेय(चोरी न करना), ब्रह्मचर्य, माता –पिता से व्यवहार, बड़ों एवं छोटों से व्यवहार, गुरु एवं आचार्य के सम्मान, आदि के विषय मे सीखते हैं।
इस कक्षा मे विद्यार्थियों को सरल श्लोक एवं उसके अर्थ को स्मरण करवाकर उसे व्यावहारिक जीवन मे उपयोग के लिए प्रेरित कर संस्कारवान बनाया जाता है।