Description
ने इस कक्षा मे सीखें, आयुर्वेद के सरल नियमों को कैसे स्वयं पर लागू करें, जिससे आप आजीवन स्वस्थ एवं प्रसन्न रह सकते हैं । छोटी छोटी बातें जिसे अपने जीवन मे अपनाकर आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रह सकते हैं, जैसे : स्नान का सही समय एवं विधि, दही खाने का सही समय एवं विधि, किस ऋतु मे भोजन मे क्या परिवर्तन करना है, कब दही श्रेयस्कर है और कब छाछ , व्यायाम कब और कितना , स्नेहन-स्वेदन-स्नान का समय एवं विधि, और भी ऐसी सरल बातें जो आयुर्वेद मे हमारे लिए ऋषियों बताई हैं।