Description
60 अध्यायों वाली यह एक पुस्तिका है, जिसके माध्यम से आप संस्कृत भाषा के अनेक शब्द, हिन्दी से संस्कृत एवं संस्कृत से हिन्दी मे अनुवाद एवं व्याकरण के बहुत सारे नियम को सरलता पूर्वक सीख सकते हैं। साथ ही साथ इस पुस्तक में आप संधि, शब्द रूप एवं धातु रूप भी सीख सकते हैं। प्रारम्भिक रचनानुवाद कौमुदी कक्षा के पश्चात इस कक्षा को कराया जाता है।