Description
30 अध्याय वाली यह एक छोटी सी पुस्तिका है जिसके माध्यम से आप संस्कृत भाषा के अनेक शब्द, हिन्दी से संस्कृत एवं संस्कृत से हिन्दी मे अनुवाद एवं व्याकरण के कुछ नियमों को सरलता पूर्वक सीख सकते हैं। साथ ही साथ इस पुस्तक मे आप संधि, शब्द रूप एवं धातु रूप भी सीख सकते हैं। जिन्होंने कभी पहले संस्कृत नहीं पढी है वे भी इस कक्षा को कर के संस्कृत सीख सकते हैं ।